Wednesday, June 20, 2012

एक तिनका

एक तिनका
         
इस दुनियाँ में मैं कि,
दरिया में पड़ा हुआ-
एक तिनका,
जिसका न हो
अपने उपर
कोई नियंत्रण,
और हो वह-
वर्तुल इच्छालहर के
वश में पड़ा
अभिशप्त,
चकरघिन्नी की तरह,
इधर उधर भटकता
ठोकरें खाता मैं कि
दरिया में पड़ा हुआ
एक तिनका।

No comments:

Post a Comment