भारत देश
जय हो तेरी भारत देश।
जय हो तेरी भारत देश।
तेरे चरण पखारे सागर,
तेरी रक्षा करे वो हिमगिरि,
हृदय में बहने वाली गंगा,
शीतल रखती तेरा क्लेश।
विंध्याचल की तू करधनी पहने,
पहने नदियों के तू गहने,
सारे जग से न्यारा है तू,
मेरे प्यारे देश।
मिट्टी में हम पलते तेरी,
हम हैं तेरे रक्षक प्रहरी,
हों ना कभी हम विमुख कर्म से,
दो हमें तुम ऐसा आशीष।
तेरी रक्षा करे वो हिमगिरि,
हृदय में बहने वाली गंगा,
शीतल रखती तेरा क्लेश।
विंध्याचल की तू करधनी पहने,
पहने नदियों के तू गहने,
सारे जग से न्यारा है तू,
मेरे प्यारे देश।
मिट्टी में हम पलते तेरी,
हम हैं तेरे रक्षक प्रहरी,
हों ना कभी हम विमुख कर्म से,
दो हमें तुम ऐसा आशीष।
No comments:
Post a Comment