Thursday, February 13, 2014

जनम जनम.....


जनम जनम.....
 
जनम जनम के बन्धन बाँधे पाँव में।
भटक रहा मैं इस अनजाने गाँव में।

दरिया की मौजों संग आगे बढ़ता हूँ,
साहिल से टकराता, लड़ता, गिरता हूँ,
साहिल पर रुक कर सुस्ताना ध्येय नहीं,
सागर से मिलने को आतुर रहता हूँ।

बस्ती, पर्वत, समतल, जंगल, मरुथल देखे,
कभी धूप में विलमा, भटका कभी घनेरी छाँव में।
मन बंसी में ढाल प्राण की पीर विकल,
घूम रहा हूँ इस अनजाने गाँव में।

जनम जनम के बन्धन बाँधे पाँव में।
भटक रहा मैं इस अनजाने गाँव में।

Wednesday, February 12, 2014

मेरे मन में.....

मेरे मन में...

मेरे मन में है घनश्याम
मुझे कहीं और न जाना।
मैं हूँ सबसे धनवान,
मुझे कुछ और न पाना।
अन्तर्मन की आँखें देखें,
बाँकी छवि को आठों याम,
आती जाती साँसें बोलें
राधेश्याम, सीताराम।
चर्म चक्षुओं से मुश्किल है
हरि के दर्शन पाना।
मेरे मन में है घनश्याम
मुझे कहीं और न जाना।