बच्चों के जन्मदिन पर
बच्चों संग तुम्हारे मैने,
जी लिया बचपन दुबारा।
खुश हुआ तुम्हारी हँसी देख,
तुम रोए मै भी हुआ उदास।
मैने कोशिश की भरने की
जीवन में प्रतिपल नयी आस।
तुम जीते मैं भी जीत गया,
तुम हारे मैं भी हारा।
बच्चों संग तुम्हारे मैने,
जी लिया बचपन दुबारा।
तुम किशोर हो, यह वय है,
यौवन की पहली सीढ़ी।
बनो नेक इन्सान, यशस्वी,
याद रखे तुम्हें पीढ़ी।
पूरे हों सब स्वप्न तुम्हारे
यह है आशीष हमारा
बच्चों संग तुम्हारे मैने,
जी लिया बचपन दुबारा।
No comments:
Post a Comment