दोहे
धूप न निकली आज भी, गये कई दिन बीत।
सर्द हवा भीतर घुसे, छेद देह की भीत।
..........
सर्द हवाएँ तीर सी, बींध रहीं हैं देह।
सूरज की किरणें भली, बरसाती हैं नेह।
.........
अलसायी सी धूप है, सूरज है हैरान।
कोहरे के आतंक से, सहमी उसकी जान।
बहुत खूब ... धुप की जान भी सूखी हुयी है ... अच्छे दोहे ...
ReplyDeleteनव वर्ष मंगलमय हो ...